आपको ये जानकर हैरानी होगी कि सेक्स के दौरान जब महिलाएं Orgasm यानि (चरमसुख) का अनुभव करती हैं तब उनके मन में कई तरह की बातें चलती हैं. एक सर्वे से इस बात का पता चलता है. इसमें कोई आश्चर्य वाली बात नहीं है कि उस दौरान महिलाओं के मन में चलने वाली ये बातें काफी दिलचस्प होती हैं, जिसके बारे में जान कर आप भी दंग रह जाएंगे. अमेरिका की एक यूनिवर्सिटी ने इस पर रिसर्च की है.
इस स्टडी में टीम को नीचे दी गई कुछ जानकारियां हासिल हुईं.
- Orgasm से 2 मिनट पहले ब्रेन के Reward Centres एक्टिव हो जाते हैं. आमतौर पर ये एरियाज़ खाने-पीने के टाइम एक्टिव होते हैं.
- ब्रेन के Sensory Cortex, जो "Touch" मैसेज को बॉडी पार्ट्स से रिसीव करता है, और एक्टिव हो जाता है. जिससे पार्टनर के बॉडी पार्ट्स को संकेत मिलता है.
- Hypothalamus, ब्रेन को नियंत्रित करने का हिस्सा है, जो तापमान, भूख, प्यास और थकान को नियंत्रित करता है. सेक्स के दौरान यह सबसे ज़्यादा और आखिर तक एक्टिव रहने वाला पार्ट है.
- Nucleus Accumben बॉडी का वो हिस्सा होता है, जो मेमोरी को एक्टिव बनाये रखने के लिए Responsible होता है और सेक्स के दौरान एक्टिव भी रहता है.
क्या आप जानते हैं?
- 10 से 15 सेकंड : महिलाओं में Orgasm औसतन 10 से 15 सेकंड तक ही होता है.
- 6 सेकंड : पुरुषों में Orgasm औसतन 6 सेकंड तक ही होता है.
कुछ महिलाएं Orgasms का अनुभव तो करती हैं, लेकिन उनको इसके बारे में पता नहीं होता है.
मेल और फीमेल Orgasm में अंतर होता है...
करीब 40 सालों से बायोलॉजिस्ट में इस बात को लेकर खासी बहस होती आ रही है कि महिलाओं में Orgasm केवल बच्चे के जन्म से सम्बंधित होता है जबकि ये मात्र पुरुषों में Orgasm को बढ़ावा देने के लिए ही होता है. और अगर यह तथ्य सही है तो एक जैसे ही जीन लड़के और लड़की में Orgasmic Function के दौरान होने चाहिए.
सेक्स टॉक और महिलायें
US की एक यूनिवर्सिटी द्वारा की गई एक रिसर्च से ये बात सामने आई है कि कम उम्र की महिलाएं दूसरी महिलाओं के साथ अपनी सेक्स लाइफ और उससे जुड़े अनुभवों के बारे में डिसकस करती हैं. Harvard University के अनुसार, दोस्तों के साथ सेक्स लाइफ के बारे में बात करने के बहुत फायदे हैं. ऐसा करने से कॉन्फिडेंस तो बढ़ता ही है साथ ही तनाव दूर करने में भी मदद मिलती है.
0 comments:
Post a Comment