एक नया hairstyle हमारा पूरा लुक बदल देता है। जब भी हम खुद को एक नए अवतार में देखना चाहते हैं तो एक नया hair-cut हमारे लिए सबसे आसान या कहें कि पहला स्टेप होता है। ज़ाहिर है, ये खुद में बदलाव पाने का सबसे सस्ता तरीका भी है (अब हर कोई तो कॉस्मेटिक सर्जरी नहीं afford कर सकता न)। लेकिन कई बार लोग आपको कह देते हैं कि ये हेयर-कट तुम पर सूट नहीं करता, तुम्हारे चेहरे पर ऐसे बाल अच्छे लगेंगे..और आप कंफ्यूज़ हो जाती हैं कि आप कौन-सा कट लें। हम आपके लिए लाए हैं 6 ऐसे हेयर-कट जो हर तरह के चेहरे पर सूट करेंगे और आपको देंगे fabulous look ..बताते हैं क्यों-
1. लेयर्स के साथ shoulder-length
ये हेयर कट खासतौर से उन लोगों के लिए है जो ज्यादा बाल गंवाए बिना कुछ नया आज़माना चाहते हैं। न ज्यादा लंबा और न ज्यादा छोटा- ये कट गोल चेहरे को लंबा और लंबे चेहरे को चौड़ा लुक देता है। सीढ़ीनुमा बालों के लेयर्स इसे और भी खूबसूरत बना देते हैं और इससे आपके बाल घने लगते हैं। सबसे अच्छी बात ये है कि ये कट ऑफिस या कैज़ुअल दोनों तरह के मौकों पर जंचता है यानि अगर आप किसी फंक्शन में जा रहे हैं तो भी अपने बालों के लिए कुछ खास करने की जरूरत नहीं।
2. लॉब कट (Lob)
इसमें कोई शक नहीं है कि ये कट इस सीज़न का बेस्ट कट बना हुआ है। सेलेब्स भी अपने लंबे बालों को bob-cut के इस लंबे अवतार में परफेक्ट लुक दे रहे हैं। अपने हेयर ड्रेसर से आगे के बाल पीछे के बालों की तुलना में थोड़ा लंबा रखने को कहें, इससे आपको मिलेगा dashing look! अगर आपको लगता है कि आपके बाल बहुत मोटे हैं तो आपका स्टाइलिस्ट आपके बालों को texture दे सकता है। इसे मेंटेन करने के लिए एक पैडल-ब्रश और ब्लो ड्रायर ही काफी है।
3. चॉपी (Choppy) लेयर्स
लेयर्स सभी को सूट करते हैं फिर चाहें लंबे हों या छोटे, ये आपके बालों को घना लुक देते हैं। अगर आपका चेहरा गोल है तो आप chin से लेयर्स ले सकती हैं, चेहरा थोड़ा लंबा लगेगा। अगर चेहरा लंबा है तो chin के ऊपर से लेयर्स लें। Classic look पाने के लिए shine-spray भी ले सकती हैं।
4. किनारे के Bangs
कम से कम बाल काट कर नया अंदाज़ देने का यह सबसे आसान तरीका है। साइड में angular bangs सभी को सूट करते हैं, अगर आपका माथा ऊंचा है तो वह cover-up हो जाएगा और चेहरा लंबा है तो bangs उसे चौड़ा लुक देंगे जिससे चेहरे की लंबाई कम लगेगी। ये किसी भी length के बालों पर अच्छे लगते हैं।
5. पिक्सी कट (Pixie)
अगर आपको हमेशा से छोटे बालों का शौक रहा है पर आप ने इस असमंजस में कट नहीं लिया कि छोटे बाल आपको सूट करेंगे या नहीं, तो पिक्सी कट आपके लिए ही है। ये एक daring-girl style है जो आपको bold लुक देगा। अगर आपका चेहरा गोल है तो थोड़े लंबे लेयर्स के साथ पिक्सी कट आप पर खूब जमेगा। बेहतरीन लुक के लिए आप अपने लेयर्स को हार्ट या स्क्वायर शेप भी दे सकती हैं। तो जब आपका मन हो एक्स्ट्रा बोल्ड और सबसे अलग बनने का, ये कट ज़रूर आज़माएं।
6. बॉब कट ( Bob)
अगर पिक्सी कट आपको बहुत छोटा लग रहा है तो classic look पाने के लिए आप बॉब कट ट्राइ कर सकती हैं। आपके अपने comfort ज़ोन में छोटे बाल रखने का यह अच्छा तरीका है। अगर आप बहुत समय से लंबे बाल रख रही हैं तो ये कट आपको sexy और charming लुक देगा। आप चाहें तो इसके साथ एक लंबा side-fringe भी रख सकती हैं और आगे के बाल थोड़े लंबे रख सकती हैं ताकि आपका चेहरा balanced लगे। Victoria Beckham से लेकर Freida Pinto तक इस बात का सबूत हैं कि बॉब कट आपके हर लुक में elegance add करता है।
अगर आप अपने पुराने लुक से बोर हो गईं हैं, तो एक बार इन hair-cuts को ट्राइ करें, क्योंकि एक बदला हुआ अंदाज़ बहुत कुछ बदल सकता है। 

0 comments:
Post a Comment