Relationships and Friendships- Modern Women Needs:Fashion

Thursday, 7 July 2016

Foreplay से Orgasm तक: ये हैं सेक्स की सारी Stages!

सेक्स– जैसा की हम सभी जानते हैं, कईं stages में होता है। हमने शायद इन phases के बारे में नहीं सोचा होगा– लेकिन ये सच में होते हैं। तो ये आपके लिए सही है या नहीं, ये जानने के लिए आगे पढ़िए!

स्टेज 1: Hmm, थोड़ा foreplay हो जाए?

पहली स्टेज एक दूसरे को छूने के बारे में होती है, जैसे kissing और एक दूसरे की बॉडी को आपस में कनेक्ट करना!

स्टेज 2: ओह, ये अच्छा लगता हैstagesofsex2

इस स्टेज में छूने का ये सिलसिला आगे बढ़ता है; मेक आउट से शुरू होकर ये बॉडी के ज़्यादा सेंसिटिव पार्ट्स को छूने तक पहुंचता है– आप समझ ही गई होंगी, हमारा क्या मतलब है!

स्टेज 3: अब मैं पूरी तरह से टर्न ऑन हूँ

अब आप पूरी तरह से एक्ट में busy हो जाना चाहती हैं!

स्टेज 4: मैंने तुम्हें दिमाग में already स्ट्रिप कर दिया हैstagesofsex4

अरे हां भाई हां, अब आप इतनी टर्न ऑन हो गई हैं कि आप अपने दिमाग में, अपने पार्टनर को already स्ट्रिप कर चुकी हैं– और अपने आप को भी!

स्टेज 5: ओह, yes!

कपड़े अब आपके रास्ते में नहीं हैं और आप शुरू हो जाती हैं। बिल्ड-अप के लिए दिए टाइम ने pay-off किया ना, है ना?

स्टेज 6: मुझे कुछ और ना दिखाई दे रहा है और ना महसूस हो रहा हैstagesofsex6

ये स्टेज तब आती है, जब आप एक्ट में पूरी तरह से डूबी होती हैं। आप कुछ और सोच ही नहीं रही होती हैं– आपको सभी बढ़िया feelings महसूस हो रही होती हैं!

स्टेज 7: बहुत नज़दीक हैं

भगवान इस इंसान को bless करे, जो आपको इतना अच्छा महसूस करा रहा है! आह, आप उसे kiss कर सकती हैं – ओह, और आप वो ही कर रही हैं।

स्टेज 8: प्लीज़ रुकना मत!stagesofsex8

उस लाजवाब oragasm के बहुत पास हैं आप और अगर किसी भी वजह से, कोई आप से ये लम्हा छीन ले, तो आप उसका क़त्ल भी कर सकती हैं!

स्टेज 9: …….Bliss!!

आह, ये लाजवाब orgasm था– और एक बढ़िया वजह से लाजवाब था! आप इस लम्हे का इंतज़ार करती हैं और जब ये लम्हा आता है (फिर चाहे ये चंद सेकंड के लिए ही हो), तो ये सच में स्वर्ग का एहसास कराता है, है ना?
Share:

Related Posts:

0 comments:

Post a Comment

Copyright © 2025 Best Stories For The Desi Girl | Powered by Blogger
Design by SimpleWpThemes | Blogger Theme by NewBloggerThemes.com | Distributed By Blogger Templates20