Relationships and Friendships- Modern Women Needs:Fashion

Thursday, 7 July 2016

हर लड़की को सुननी पड़ती है ये 10 फिज़ूल की बातें अपने रिश्तेदारों से

आपके रिश्तेदारों ने आपको देखा नहीं कि लगे ये फिज़ूल की बातें करने! और बातें भी ऐसी जिनसे उन्हें कोई मतलब नहीं या जिससे उनकी ज़िंदगी में कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा। लेकिन क्या करें..रिश्तेदार हैं तो डायलॉग तो मारेंगे ही न! इन सबसे सिर्फ सिर में दर्द होता है। ऐसे ही कुछ डायलॉग्स की लिस्ट पर आप भी नज़र डालिए और याद करिए इनमें से कितनी बातें आप भी सुन चुकी हैं!!

1. हम भी कभी तुम्हारी उम्र के थेrishtedar 1

अरे! हमें मत सिखाओ, हम भी इस उम्र से गुज़रे हैं। मैंने कब कहा कि आप सीधा इसी उम्र में ही आसमान से टपके हो।

2. कितनी बड़ी हो गई हो

और नहीं तो क्या पूरी ज़िदगी 5 साल की ही रहूंगी।

3. आगे क्या करना है बेटीrishtedar 3

क्या आप मुझे finance करने वाले हैं?? नहीं! तो फिर जानकर क्या करेंगे।

4. उम्र निकली जा रही है! शादी कब करोगी

आपकी उम्र तक तो मैं पहुंची नहीं फिर कैसे निकल गई?

5. कोई पसंद कर लिया है क्याrishtedar 5

अच्छा ताकि आपको मेरे घर में आग लगाने का मौका मिल जाए।

6. Package कितना है

जले पर नमक छिड़कना क्यों चाहते हो। मैंने कभी आपसे पूछा कि आप कितना कमाते हो?

7. तुमने क्या करना है नौकरी करकेrishtedar 7

अरे मेरी भी कोई life है या नहीं। और ये decision मेरा होना चाहिए आपका नहीं।

8. हमारे वक्त में तो ऐसा नहीं होता था

हां क्योंकि अब वक्त बहुत बदल चुका है। बाबा आदम के ज़माने से निकलिए।

9. अरे खाना बनाना आता है या पति को भूखा रखोगीrishtedar 9

इससे ज़्यादा annoying क्या हो सकता है। मेरी दुनिया किचन से बाहर भी exist करती है।

10. Facebook पर क्या हो रहा है, pics तो बहुत अच्छी लगाती हो

प्लीज़! मेरा पीछा करना छोड़ दो। एक मिनट!!… आप तो मेरी फ्रेंड लिस्ट में हो ही नहीं!!
gifs: tumblr
Share:

Related Posts:

0 comments:

Post a Comment

Copyright © 2025 Best Stories For The Desi Girl | Powered by Blogger
Design by SimpleWpThemes | Blogger Theme by NewBloggerThemes.com | Distributed By Blogger Templates20