Relationships and Friendships- Modern Women Needs:Fashion

Thursday, 7 July 2016

Sex के एहसास को बनाएं और भी ख़ास इन 13 तरीक़ों से!

Sex कुदरत का एक ऐसा तोहफा है जो दो लोगों के bond को और मज़बूत बनाता है। पर आजकल की lifestyle के कारण हम एक-दूसरे को टाइम नहीं दे पाते या फिर बोरियत भरी सेक्स लाइफ जीते रहते हैं। लेकिन क्या आप जानती हैं कि छोटे-छोटे elements मिला कर आप अपने खास लम्हों को और enjoyable बना सकती हैं! तो आज़मा कर देखिए ये tips और तड़का लगाइए अपनी sex लाइफ में!

1. कुछ हटकर करें

sex 1

आप शावर में सेक्स करिए, अपने backyard या फिर garage में, घर के किसी और कमरे में, positions में variations लाइए, कोई fantasy शेयर कीजिए, होटल रूम बुक कीजिए, long ड्राइव पर जाते हुए experiment कीजिए… अपनी imagination को उड़ान भरने दीजिए बस !!

2. मज़ा लें खुली आंखों से

Orgasm के वक्त अपनी आंखें खुली रखने की कोशिश कीजिए। इससे एक ऐसी vulnerability फील होगी कि आप excitement और pleasure के नए level पर पहुंच जाएंगी।

3. Meaningful touch करिए

sex 3

प्यार भरा टच बहुत गहरा एहसास करवाता है। ये बिना बोले काफी कुछ कह जाता है। ये जुनून की भाषा होती है। एक होने का अहसास होता है।

4. शावर से शुरु कीजिए

बेड पर जाने से पहले शावर लें और वो भी साथ में। इससे आपको साथ में सारा stress और tension दूर करने का मौका मिलेगा और फिर आप पूरा लुत्फ उठा सकती हैं उन पलों का। ये foreplay का भी बेहतरीन ज़रिया है।

5. Foreplay कुछ घंटे पहले

sex 5

Naughty मैसेज, बेडरूम में नोट्स, seductive फोन कॉल, teasing- ये सब excitement बढ़ाता है और रात तक wild और passionate सेक्स में इसका result मिलता है।

6. Kissing पर focus

दूसरे body parts पर ध्यान देते-देते, kiss पर focus करना बिल्कुल मत भूलिए। इस बार ये ट्राय करें। सिर्फ़ kissing को priority देते हुए इस पर ज़्यादा वक्त spend कीजिए और दूसरे body parts को तब तक न छूएं जब तक desire बहुत ज़्यादा न बढ़ जाए और control करना बहुत मुश्किल हो जाए।

7. Sensitive areas हों टच

sex 7

Inner thigh में बहुत explosive nerves होती हैं। इन पर pressure डालिए, trace कीजिए, kiss कीजिए, और धीरे-धीरे ऊपर की तरफ बढ़िए।

8. Dress and undress

सेक्सी कपड़े चुनें और lingerie का खास ख़्याल रखें। आप चाहें तो roleplay से भी नया flavor दे सकती हैं और fantasy land का मज़ा उठा सकती हैं। Undress करने में टाइम लें और passionately करें।

9. Dessert को बेड तक ले जाएं

sex 9

कुछ भी tasty और कम sticky आपके oral pleasure को बढ़ाने में मदद कर सकता है। इसे body पर drip करें और suck करें।

10. Blindfold करें

जैसे ही हमारी एक सेंस कम होती है तो दूसरी सेंस बढ़ जाती है। तो जब blindfold करते हैं तब touching और smelling जैसी senses enhance हो जाती हैं। Sense of smell एक aphrodisiac की तरह act करती है तो आप एक अच्छा पर mild-सा perfume लगाएं और रूम में scented candles से मूड बनाएं।

11. सही खाएं और खिलाएं

sex 11

Meal शेयर करना अपने आप में एक intimate चीज़ है। साथ में ऐसा खाना खाना जो pleasure और desire दोनों बढ़ाए, ज़रूरी है। खाना जैसे chocolates, banana, oysters, pomegranates, oatmeal, garlic, ginger, honey सेक्स हॉरमोन्स को बढ़ाता है।

12. नई positions

हम ज़्यादातर पुरानी postions को ही दोहराते रहते हैं जिससे सेक्स बोरिंग हो जाता है। Internet या books से inspiration लें या फिर अपनी imagination को भी उड़ने दें।

13. समय लें

sex 13

मंज़िल को भूल कर सफ़र का मज़ा लें। हर touch को नोटिस करें और pressure डालें। पूरा ध्यान orgasm पर न देकर हर feeling का मज़ा लें, पूरा enjoy करें, intimacy को जिएं और pleasure को enhance करें।
images : shutterstock
Share:

Related Posts:

0 comments:

Post a Comment

Copyright © 2025 Best Stories For The Desi Girl | Powered by Blogger
Design by SimpleWpThemes | Blogger Theme by NewBloggerThemes.com | Distributed By Blogger Templates20